Monday, 14 September 2020 00:00
AWAZ PLUS DESK
दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के पुराने ड्राइवर से हाल ही में सीबीआई ने बुलाकर पूछताछ की है। सीबीआई दफ्तर पहुंचने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के पुराने ड्राईवर धीरेंद्र यादव ने एक्टर और सारा अली खान से जुड़ी कई बातों का भी खुलासा किया है। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत के ड्राईवर ने सीबीआई को बताया है कि एक्टर की थाइलैंड ट्रिप पर उनके साथ मशहूर अदाकारा सारा अली खान भी गई थी। इतना ही नहीं, इसके बाद ड्राईवर धीरेंद्र यादव ने मीडिया चैनल्स से बात करते हुए भी इस बात का खुलासा किया है कि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत बेहद अच्छे दोस्त थे और साथ में थाइलैंड ट्रिप पर भी गए थे।
बकौल धीरेंद्र यादव उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के यहां पर अक्टूबर साल 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत के ड्राईवर ने बताया है कि इस वक्त दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। इस दौरान ड्राईवर से जब पूछा गया कि क्या सारा अली खान सुशांत के घर पर आती थी? तो ड्राईवर ने कहा, ‘वो घर पर नहीं आती थी। दोनों फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर पर गए थे। इसी दौरान दोनों साथ में यात्रा पर भी जाते थे।’
इसके बाद जब ड्राईवर से सारा और सुशांत के थाईलैंड ट्रिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ट्रिप से आने के बाद मैडम सर के साथ नहीं थी। शायद 10 दिन का ट्रिप था। तब सोनचिरैया रिलीज हुई थी। इसके बाद मैं छुट्टी पर चला गया था।’
इसके आगे बात करते हुए सुशांत के ड्राईवर से जब ड्रग्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं काम करता था। कोई ड्रग्स नहीं लेता था। सभी का एक तय शिड्यूल हुआ करता था। हम साथ में शूटिंग पर जाते थे इसके बाद वो टेनिस, क्रिकेट और दूसरे खेल खेलते थे।’
रिया चक्रवर्ती की खोली कलई
इतना ही नहीं, पुराने ड्राईवर ने भी सुशांत कि गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर ही हैरान कर देने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद से ही सारी चीजें बदलने लगी और उनके अपने परिवार से रिश्ते बिगड़ने लगे।