पत्नी को राखी बंधवाने ले जा रहे सरपंच पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आपसी विवाद में वारदात की आशंका

यह घटना बिहार के सुपौल जिले के लालगंज बाजार में घटी, जहां मुरली पंचायत की सरपंच बिंदा देवी के 42 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी को राखी बंधवाने के लिए उनके मायके कोरियापट्टी गांव बाइक से ले जा रहे थे। रास्ते में मिडिल स्कूल लालगंज के पास, चारपहिया वाहन में सवार 4-5 अपराधियों ने उनकी बाइक रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दो से तीन राउंड गोली चली, जिसमें एक गोली उनके सिर के दाईं कनपटी पर लगी।

स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल सिमराही पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सुपौल सदर अस्पताल और फिर विराटनगर, नेपाल के न्यूरो हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। नेपाल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। मृतक के भाई जयराम यादव ने आरोप लगाया कि मुरली पंचायत के वार्ड पंच मनीष कुमार और उसके साथियों ने इस हत्या को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार, घटना से पहले दोनों के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई थी, जिसके बाद ये हमला हुआ।

डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल लालगंज बाजार और मृतक के घर के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक श्रीराम यादव अपने पीछे पत्नी, मां, पिता, दो पुत्र (14 व 12 वर्ष) और 17 वर्षीय पुत्री को छोड़ गए।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356