बहराइच: ग्राम प्रधान का भाई कमरे में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दी धमकी – FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां ग्राम प्रधान का भाई सलमान एक महिला को लंबे समय से आशा बहू की नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। रविवार देर रात वह महिला के घर में घुसकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छेड़छाड़ करने लगा।

भाभी की चीख सुन दौड़ा देवर

जैसे ही महिला ने शोर मचाया, उसका देवर और अन्य परिजन वहां पहुंच गए। दरवाजा खोलने को कहा गया तो सलमान भड़क उठा। दरवाजा खोलते ही उसने देवर और परिजनों से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

गांव में आक्रोश, पुलिस ने दर्ज किया केस

इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छेड़छाड़, बंधक बनाने, मारपीट और धमकी देने जैसी धाराओं में सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

👉 यह मामला ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा और सत्ता के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356