Monday, 04 January 2021 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
वाराणसी। पूर्वांचल के कई माफिया व अपराधी पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स के निशाने पर है। नए साल के पहले दिन ही फूलपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने हल्की मुठभेड़ में इनामी समेत पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आदर्श सिंह व गोरखपाल नामक दो अपराधी फरार हो गए थे। इनकी तलाश में पुलिस व एसटीएफ उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इनकी लोकेशन मुंबई में मिलने की बात सामने आ रही है। पकड़े गए पांचों बदमाशों ने हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भागने की साजिश रची थी। नए वर्ष में जिलों के कुख्यात माफियाओं समेत संगठित अपराध में शामिल अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए एसटीएफ अपना अभियान और तेज करने वाली है। कुख्यात अपराधियों के सिर पर तलवार तो लटक चुकी है देखना केवल यह है कि यह गिरती कब है।
बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स की स्थानीय इकाई ने शुक्रवार को फूलपुर के कैथवली मोड़ के पास हल्की मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी जौनपुर के केराकत थानांतर्गत बम्भावन गांव निवासी सुभाष के केराकत थानांतर्गत अतरौरा निवासी सुरेश यादव, चंदवक थानांतर्गत उमरवार निवासी सूरज यादव, जंसा थाना क्षेत्र के लक्षीपुर गोगवा निवासी वीरेंद्र कुमार पाल व शिवपूजन पटेल को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या व लूट के संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं फरार केराकत थानांतर्गत गांव बेहड़ा के रहने वाले आदर्श ङ्क्षसह व गोरख पाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उधर, गिरफ्तार पांचों बदमाशों को फूलपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
तीन थानों की फोर्स की मौजूदगी में रविवार को गैंगस्टर आरोपित बर्खास्त सिपाही संजय यादव की चार संपत्तियां कुर्क की गईं। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ 78 लाख रुपये बताई जा रही है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भोजूबीर, गिलट बाजार क्षेत्र में तीन और सिकरौल में एक संपति क्षेत्राधिकारी कैंट अभिमन्यु मांगलिक के साथ थाना प्रभारी राकेश, शिवपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय की संयुक्त टीम ने सह कार्रवाई की। शिवपुर में एक महिला की हत्या के मामले में नाम सामने आने पर गिलट बाजार निवासी सिपाही संजय यादव को बर्खास्त किया गया था।