
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए फिर से ऑड ईवन योजना (Odd-Even Scheme) पेश की है. यह योजना चार से 15 नवंबर तक लागू रहेगी.
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने चार नवंबर से शुरू हो रही ऑड ईवन योजना (Odd Even Scheme) से इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट देने का रविवार को फैसला किया. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा कि शहर में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या एक हजार से कम है और उनसे किसी तरह का जाम लगने की संभावना नहीं है. गहलोत ने कहा, ‘लिहाजा, इन वाहनों को सम-विषम पाबंदियों से छूट देने का फैसला किया गया है.’
ऑड ईवन योजना सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी. इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा ऑड ईवन योजना के कार्यान्वयन के लिए जारी अधिसूचना में छूट वाले वाहनों की सूची में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल नहीं किया गया था.
इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को ऑड ईवन योजना (Odd Even Scheme) से छूट देने का आग्रह किया था.
ईईएसएल ने ट्वीट में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार (Delhi Government) को यह एहसास होगा कि बिजली से चलने वाली गाड़ियां उनके वाहन प्रदूषण को कम करने की सोच के अनुरूप है और इसे सम-विषम योजना से अलग रखा जाना चाहिए.’