उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली-NCR, 24 घंटे में 14 गुणा बढ़ा प्रदूषण

प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में सोमवार से ऑड-इवन (Odd-Even) सिस्टम लागू किया गया है. ये सिस्टम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा. आज इवन नंबर वाले लोग अपनी गाड़ियां सड़कों पर निकाल सकेंगे.

नई दिल्ली. दिवाली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लगभग गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी राजधानी में लोगों का दम घुट रहा है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 3 सालों में सबसे खराब स्तर पर चला गया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) सभी स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, लोगों को घर से बाहर कम से कम निकलने की सलाह दी गई है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से ऑड-इवन (Odd-Even) स्कीम लागू किया गया है. ये सिस्टम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा. आज इवन नंबर वाले लोग अपनी गाड़ियां सड़कों पर निकाल सकेंगे. बता दें कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

क्या है ऑड-इवन सिस्टम?
दिल्ली में ये तीसरी बार है, जब ऑड-इवन स्कीम लागू किया जा रहा है. ये स्कीम 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगा. अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी नंबर इवन यानी 2,4,6,8,0 है, तो आप अपनी कार को 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को निकाल सकेंगे. वहीं, अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड यानी 1,3,5,7,9 है तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को अपनी कार सड़कों पर निकाल सकेंगे. नियम तोड़ने पर 4000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा. ऑड-इवन सिस्टम से टू-व्हीलर और कॉमर्शियल वाहनों को छूट दी गई है.

क्या कहता है दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार शाम 4 बजे तक 494 हो गया, जो 6 नंवबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा है. साल 2016 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 497 हो गया था. अशोक विहार, आनंद विहार, अरोबिंदो मार्ग में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड हुई. दिल्ली के अलावा फरीदाबाद का AQI 493, नोएडा में 494, गाजियाबाद में 499, ग्रेटर नोएडा में 488, गुरुग्राम में 497 रहा.

अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के एयर क्वालिटी मॉनिटर SAFAR के मुताबिक, पूरे दिल्ली-एनसीआर का AQI रविवार शाम 5 बजे तक 708 हो गया, जो सुरक्षित स्तर 0-50 से करीब 14 गुणा ज्यादा है. 0-50 के बीच के AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 51-100 के बीच का AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच का AQI ठीक-ठाक, 201-300 के बीच का AQI खराब, 301-400 के बीच का AQI बहुत खराब और 401-500 के बीच का AQI गंभीर स्थिति का माना जाता है.

5 नंवबर तक सभी स्कूल बंद
प्रदूषण की वजह से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी सरकारी व निजी स्कूल मंगलवार तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद प्रशासन ने कहा कि यह फैसला दिवाली के बाद से PM 10 और PM 2.5 के बढ़े स्तर और उसकी वजह से खराब हुई हवा की गुणवत्ता की वजह से लिया गया है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!