
सीवान. सीवान (siwan) जिले के हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र स्थित हथोड़ा गांव (Hathoda Village) में एक दंपति करंट (Current) के चपेट में आ गए. इससे पत्नी रंजीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीरू रूप से झुलस गया. कहा जा रहा है कि रंजीता देवी के घर के मुख्य द्वार पर ही बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर है. सोमवार को रंजीता देवी का पति घर से बाहर आया तो वह करंट की चपेट में आ गया. चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर अपने पति को बचाने के लिए जैसे ही रंजीता मौके पर पहुंची तो उसे भी करंट लग गया. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पति की हालत गंभी बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है.
बता दें कि बीते अक्टूबर महीने में सिर्फ नालंदा जिले में करंट लगने से दो दंपति की मौत हो गई थी. पहली घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र स्थित कहटा गांव की है. इस गांव में 9 अक्टबूर को करंट लगने से एक दम्पति की दर्दनाक मौत हो गई थी. कहटा निवासी अनिल मिस्त्री अपने घर मे बिजली खराब होने पर ठीक कर रहे थे. तभी वो करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद उनकी पत्नी उर्मिला देवी उर्फ शैला देवी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई. ऐसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
18 अक्टूबर को करंट लगने से दंपति की मौत हो गई थी
वहीं, दूसरी घटना सिलाव थाना क्षेत्र के गोबडीहा गांव की थी. इस गांव में 18 अक्टूबर को करंट लगने से एक दंपति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा था कि गोबडीहा गांव निवासी मंटुन मांझी और उसकी पत्नी फुलवा देवी अपने जानवर के लिए चारा लाने खेत पर गए थे. चारा लेकर आते समय दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. इधर घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने रात भर दोनों की खोजबीन की थी. काफी खोजबीन करने के बाद अगले दिन 19 अक्टूबर को सड़क किनारे दोनों के शव मिले थे.