बड़ी खबरराजनीति

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष बोले- गाय क्यों? कुत्ते का मांस खाओ, आपको कौन रोक रहा है?

बीजेपी (BJP) नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पहले भी कई विवादित और चौंकाने वाले बयान दे चुके हैं. वह पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष भी हैं.

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल (West Bengal) इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ‘सड़क किनारे स्टालों पर गोमांस खाने’ और ‘विदेशी पालतू कुत्तों के मलमूत्र साफ करने में गर्व करने’ वाले बुद्धिजीवियों के एक वर्ग पर हमला करने के लिए विवादों में आ गए हैं.

बर्दवान में ‘गोप अष्टमी कार्यक्रम’ के अवसर पर घोष ने कहा कि ‘ऐसे लोग हैं जो शिक्षित समाज के हैं और सड़क किनारे गोमांस खाते हैं. गाय क्यों? मैं उनसे कुत्ते का मांस खाने के लिए कहना चाहूंगा. यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. अन्य जानवरों का मांस भी खाएं. आपको कौन रोक रहा है? लेकिन सड़क पर नहीं, अपने घर के अंदर खाओ.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और हम गाय मारना असामाजिक मानते हैं. ऐसे लोग हैं जो विदेशी कुत्तों को घर पर रखते हैं और यहां तक ​​कि उनके मलमूत्र को भी साफ करते हैं. यह महा अपराध है.’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘भारत गोपाल (भगवान कृष्ण) का स्थान है और गौ (गाय) के प्रति सम्मान हमेशा के लिए रहेगा. मां गाय की हत्या एक जघन्य अपराध है और हम इसका विरोध करना जारी रखेंगे. स्तनपान के बाद, एक बच्चा गाय के दूध पर जीवित रहता है. गाय हमारी मां है और अगर हमारी मां को कोई मारता है तो हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘देसी गाय के दूध में सोना होता है.’

‘देसी’ और ‘विदेसी’ गाय के बीच तुलना करते हुए घोष ने कहा, ‘केवल देसी गाय ही हमारी मां होती हैं, न कि विदेसी. वे जो विदेशी पत्नियां लाए हैं, अब मुश्किल में हैं.’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!