
इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) की बहन रसमिया वहां एक कंटेनर में छुपी थी, जहां उसके साथ उसके पति और बहु के अलावा पांच बच्चे भी शामिल हैं. इन सबसे पूछताछ की जा रही है.
अंकारा. तुर्की ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) की बहन रसमिया को पकड़ लिया है. तुर्की के अधिकारियों के मुताबिक सीरिया के उत्तरी शहर अज़ाज़ में उसे पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि रसमिया वहां एक कंटेनर में छुपी थी, जहां उसके साथ उसके पति और बहु के अलावा पांच बच्चे भी शामिल हैं. इन सबसे पूछताछ की जा रही है.
ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को खत्म करने में इससे मदद मिलेगी.
बगदादी की मौत के बाद इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के बीच हड़कंप मच है. कहा जा रहा है कि कई आतंकी सीरिया से भागने की फिराक में हैं. बता दें कि 26 अक्टूबर की रात को अमेरिकी सेना ने बदगादी को मौत के घाट उतार दिया था. वो भी सीरिया में रह रहा था. बगदादी ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब में अमेरिकी हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था. अमेरिका ने इस ऑपरेशन का वीडियो और फोटोग्राफ भी जारी किया था. अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से बगदादी के ठिकाने पर हमला किया. ये ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला.
अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के एक प्रवक्ता अबू हसन अल-मुहाजिर को भी मार गिराया. अल मुहाजिर रविवार को उत्तरी सीरिया में जराबलस में कुर्द बलों के साथ अमेरिका के संयुक्त अभियान में मारा गया.
You must be logged in to post a comment.