
पीड़ित लड़की दुकान पर मोबाइल फोन का कवर गार्ड लेने गई थी. इस दौरान वहां दो युवकों ने बच्ची के साथ छेड़खानी की. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने उसे जबरदस्ती दुकान के अंदर खींचने का प्रयास किया.
गया. बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में 10 साल की लड़की (Minor Girl) से छेड़छाड़ (Molestation) का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवक सगे भाई हैं. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल शॉप की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची दुकान पर मोबाइल फोन (Mobile Phone) का कवर गार्ड लेने गई थी. इस दौरान वहां दो युवकों ने बच्ची के साथ छेड़खानी की. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने उसे जबरदस्ती दुकान के अंदर खींचने का प्रयास किया. हालांकि, बच्ची के शोर मचाने के बाद दोनों ने घबराकर उसे छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता भागकर किसी तरह घर पहुंची और पूरा मामला अपने परिवारवालों को बताया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आयुष कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
10 जुलाई को भी एक बच्ची के साथ हुआ था रेप
बता दें कि इससे पहले बीते 10 जुलाई को गया के ही माड़नपुर इलाके में दो साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई थी. रेप का विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की थी.