बड़ी खबरविदेश

मेक्सिको में ड्रग तस्करों ने परिवार के छह बच्चों और तीन महिलाओं को मारकर जला डाला

न्यू मेक्सिको. उत्तरी मेक्सिको (Northern Mexico) में हमलावरों ने एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या कर दी है. मरने वालों में 3 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं. ये सारे लोग मॉरमॉन समुदाय (Mormon community) के बताए जाते हैं. इन सबके पास अमेरिका और मेक्सिको दोनों की नागरिकता थी.

यही है वो गाड़ी जिसमें आग लगा दी गई
यही है वो गाड़ी जिसमें आग लगा दी गई

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बंदूकधारियों ने मां और उनके चार बच्चों को एक गाड़ी में मार दिया. इसमें 8 महीने का एक जुड़वां बच्चा भी शामिल है. इसके बाद इस गाड़ी में आग लगा दी. वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस को एक और गाड़ी मिली, जिसमें एक मां और उसके तीन साल के बच्चे की लाश थी. कहा जा रहा है कि हमले के दौरान कई बच्चे जान बचाकर भाग निकले. फिलहाल इन बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां वे सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

हमले को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि परिवार पर जानबूझ कर हमला किया गया, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि ड्रग्स का कारोबार करने वाले लोगों ने गलती से इन पर हमला कर दिया. परिवार के सारे लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परिवारवालों को मदद की पेशकश की है. फिलहाल इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!