उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट का सवाल- केजरीवाल सरकार कुछ कर नहीं सकती तो सत्ता में क्यों हैं?

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रदूषण मामले (Pollution in Delhi) में दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) को फटकार लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार इस मामले में उचित कदम उठाने में नाकामयाब रही है

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रदूषण मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Govt) को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार उचित कदम उठाने में नाकामयाब रही है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) से सवाल किया है कि जब वह इस मामले को लेकर कुछ कर नहीं सकते तो वह सरकार में क्यों हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप केवल गद्दी पर बैठकर शासन करना चाहते हैं. आपको चिंता नहीं है लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है. अगर राज्य सरकारों को लोगों की चिंता नहीं है तो आपको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. आप कल्याणकारी सरकार की अवधारणा भूल गए हैं, गरीब लोगों की कोई चिंता नहीं है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शीर्ष अदालत ने कहा कि हम सोच भी नहीं सकते कि प्रदूषण के कारण लोग किस तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं.

कोर्ट ने सरकारों से कहा- आपको शर्म नहीं आती
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा आपको शर्म नहीं आती कि उड़ानों के मार्ग बदले जा रहे हैं और लोग अपने घरों में तक सुरक्षित नहीं हैं. यह करोड़ों लोगों की जिंदगी और मौत का सवाल है. हमें इसके लिए सरकार को जवाबदेह बनाना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि क्या आप लोगों को प्रदूषण की वजह से मरने देंगे ? क्या आप देश को 100 साल पीछे जाने देंगे ?

कोर्ट ने कहा कि हम देश की लोकतांत्रिक सरकार से पराली जलाने तथा प्रदूषण पर रोक लगाने के मुद्दे से निपटने में और कदमों की उम्मीद करते हैं. कोर्ट ने राज्यों से पूछा कि सरकार किसानों से पराली एकत्र क्यों नहीं कर सकती या उसे खरीद क्यों नहीं सकती. उन्होंने कहा सरकारी तंत्र पराली जलने पर रोक क्यों नहीं लगा सकता? पराली जलाना समाधान नहीं है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!