अपराध रिपोर्ट्सबड़ी खबर

BSP नेता की फैक्ट्री में बन रहा था जानवरों की चर्बी से तेल, छापे के बाद फरार

बुलंदशहर (Bulandshahar) जिला प्रशासन में उस समय हड़कम्प मच गया, जिस समय उनको खबर मिली की कोतवाली बुलंदशहर छेत्र के हीरापुर में बसपा नेता (BSP Leader) की फैक्ट्री में अवैध रूप से चर्बी गलाकर तेल निकालने का धंधा चल रहा है

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahar) में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (Pollution Control Board) और प्रशासन की टीम ने बुधवार को बसपा (BSP) नेता की फैक्ट्री से पशुओं की चर्बी और हड्डी से तेल निकलने के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है. टीम ने अवैध कारखाने से करीब चार हजार लीटर चर्बी से बना तेल बरामद कर कारखाने की भट्टियों को नष्ट करवा दिया, साथ ही कारखाने पर भी सील लगा दी. इस कार्रवाई से चर्बी-हड्डी के गोरखधंधे में लगे धंधेबाजों में हड़कम्प मच गया है. ये फैक्ट्री बसपा नेता की बताई जा रही है.

बसपा नेता की फैक्ट्री में चल रहा था ये काला धंधा
बुलंदशहर जिला प्रशासन में उस समय हड़कम्प मच गया, जिस समय उनको खबर मिली की कोतवाली बुलंदशहर छेत्र के हीरापुर में बसपा नेता की फैक्ट्री में अवैध रूप से चर्बी गलाकर तेल निकालने का धंधा चल रहा है. प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा की अगवाई में तत्काल पॉल्युशन विभाग की टीम को मौके पर भेजा. फैक्ट्री में विशाल भट्टिया और चर्बी से बने तेल के ड्रमों का अंबार देखकर अफसरों की आंखें खुली की खुली रह गई. टीम ने जेसीबी बुलाकर भट्टियों को तुड़वाया और चर्बी से निकाले गए तेल को जब्त कर लिया.

कहीं होटलों में तो नहीं हो रही थी इस तेल की सप्लाई
टीम ने इस अवैध कारखाने में चर्बी से निकाले गए तेल के 18 ड्रम बरामद किए. ड्रमों में चर्बी वाले तेल की मात्रा करीब 4000 लीटर बताई जा रही है. प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि चर्बी वाले इस तेल की आपूर्ति साबुन और डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कम्पनियों को की जाती है. यानी साबुन और सर्फ को चिकना बनाने के लिए पशुओं की चर्बी से निकाले गए तेल का प्रयोग किया जा रहा था. पॉल्युशन और प्रशासन की टीम ये भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं चर्बी वाले इस तेल की खपत होटल और ढाबों पर तो नहीं थी.

आखिर क्यों नहीं लगी प्रशासन को खबर
हालांकि यह तो अभी जांच के गर्भ में है लेकिन सवाल यह है कि लंबे अरसे से चले आ रहे इस धंधे की भनक प्रशासन को आखिर क्यों नहीं लगी. एक लीटर चर्बी वाले तेल की कीमत 30 रुपए बताई जा रही है. चर्बी से तेल बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक बसपा नेता महेंद्र सागर फरार बताया जा रहा है. महेंद्र सागर बसपा शिकारपुर विधानसभा छेत्र का प्रभारी रह चुका है. खासबात यह है कि चर्बी से तेल निकलने वाली इस फैक्ट्री को एक माह पूर्व भी बन्द करवाया गया था, इसके बावजूद फिर से इस फैक्ट्री में चर्बी गलाने का काम किस की शह पर शुरू किया गया. यह जांच का विषय बना हुआ है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!