उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

‌हिमाचल: शिमला में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 2 घायल

चौपाल (शिमला). हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के चौपाल उपमंडल (Chaupal) में फिर से हादसा (Road Accident) हुआ है. मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई और हादसे में तीन लोगों की मौत और दो अन्य घायल हैं. घायलों को चौपाल अस्पताल से शिमला (Shimla) रेफर किया गया है. हादसा बुधवार सुबह हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुल पांच लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार, बुधवार को धबास-सरेन सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो कार (Alto Car Accident) 700 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे के समय गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि एक घायल ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. इसके अलावा, अन्य 2 घायलों को चौपाल नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Chaupal) में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इस वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक वाहन को पास देते हुए ये हादसा हुआ है. दुर्घटना में गाड़ी सड़क से तक़रीबन 700 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव कार्य में जुट गए. गाड़ी में सवार सभी लोगों की पहचान सिरमौर ज़िला के कांडों भटनोल पंचायत के निवासियों के रूप में हुई है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!