मनोरंजन

New songs : मरजावां का नया गाना ‘किन्ना सोना’ हुआ रिलीज

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी फिल्म मरजावां (Marjaavaan) के वजह से चर्चा में बने हुए हैं. मरजावां में सिद्धार्थ के साथ तारा सुतारिया हैं. इसके अलावा फिल्म में रितेश देशमुख है, जो निगेटिव रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी हैं. रकुल ने फिल्म में कैमियो रोल किया है. रकुल का फिल्म में छोटा ही सही लेकिन दमदार रोल है. इस फिल्म से बीते दिनों में कई गाने रिलीज हुए हैं. फिल्म के गानों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

फिल्म के करीब 3 गानों के बाद अब लीजिए फिल्म का एक और नया गाना सामने आया है. इस गाने में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और तारा सुतारिया एक दूसरे के प्‍यार में डूबे नजर आ रहे हैं. फिल्म के गाने का नाम किन्ना सोना है. ये एक रोमांटिक गाना है. इस गाने में एक बार फिर से सिद्धार्थ और तारा की रोमांटिक कैमिस्ट्री नजर आई हैं. फिल्म का यह गाना रोमांस और इमोशन से भरपूर है. गाने में तारा और सिद्धार्थ का आंखों आंखों वाला रोमांस दिख रहा है. आप भी सुने ये गाना…

इस गाने को जुबीन नौटियाल और धवनी भानुषाली ने गाया है. जुबीन इससे पहले भी इसी फिल्म के गाने तुम ही आना को गा चुके हैं. गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. वहीं इस गाने का म्यूजिक मीट ब्रोस ने तैयार किया है. ये गाना भी रिलीज होते ही छा गया है. गाने में एक तरफ जहां तारा-सिद्धार्थ रोमांस कर रहे हैं तो वहीं रकुल के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है. शायद फिल्म में लव ट्राएंगल नजर आएगा.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!