मनोरंजन

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर, twitter पर फैंस जता रहे हैं गुस्सा

देश का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एक नया ट्विस्ट आया है. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर दिया है. इसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने ट्विटर पर #WeSupportSidShukla चला रहे हैं.

मुंबई. देश का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एक नया ट्विस्ट आया है. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर दिया है. इसकी वजह एक टॉस्क में हुई लड़ाई है. इसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने ट्विटर पर #WeSupportSidShukla चला रहे हैं. ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इससे सिद्धार्थ के प्रशंसक बहुत नाराज हैं. यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में मेकर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है.

बता दें कि ‘बिग बॉस’ के चार नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था. इस प्रोमो में दिखाया गया था कि टास्क में सिद्धार्थ की हिंसा को देखते हुए ‘बिग बॉस’ उन्हें घर से बाहर निकाल देंगे.

एक यूजर ने लिखा- ‘सिद्धार्थ शुक्ला इस घर में रहना बहुत ज्यादा डिजर्व करते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं होना मतलब, बिग बॉस का ना होना.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बिग बॉस का राजा सिद्धार्थ शुक्ला है. वह कहीं नहीं जाएगा.’

सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बॉस’ जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में एक हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ‘बिग बॉस’ उन्हें घर से बाहर निकालकर सीक्रेट रूम में ठहरवा दें. रश्मि देसाई और देवोलीना को लेकर भी ऐसी ही खबरें हैं कि वो भी ‘बिग बॉस’ के सीक्रेट रूम में हैं, क्योंकि शो से बाहर होने वाला सदस्य इंटरव्यू जरूर देता है लेकिन दोनों में किसी का इंटरव्यू अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!