
Reliance Jio अपने बेहतर प्लान्स के लिए जाना जाता है. जियो के आने के बाद से ही फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की स्कीम शुरू हुई. आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें डेली 2 जीबी से ज्यादा डेटा यूज़र्स को दिया जाता है.
रोज़ाना 2जीबी डेटा वाले प्लान-
रोज़ान 2 जीबी डेटा में जियो के पास 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले चार प्लान्स हैं. 198 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस मिलेगा. वहीं 398 वाले प्लान में सब्सक्राइबर्स को 2 जीबी डेटा के साथ 70 दिन की वैलिडिटी भी मिलती है.
448 रुपये वाले प्लान्स की बात करें तो इसमें यूज़र्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज़ाना 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली फ्री 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. वहीं 498 91 दिन की वैलिडिटी के साथ साथ बाकी के सारे 448 रुपये वाले बेनिफिट मिलेंगे.
रोज़ाना 3 जीबी डेटा वाले प्लान-
अगर आप 3जीबी डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो 299 रुपये का पैक लेना होगा. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 3जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान में मिलमें वाले अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
रोज़ाना 4 जीबी और 5 जीबी डेटा वाले प्लान-
4 जीबी रोज़ाना डेटा के लिए आप जियो का 509 रुपये का प्लान ले सकते हैं. इस प्लान में आपको रोज़ाना 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 4जीबी डेटा मिलेगा. वहीं अगर आपको रोज़ाना 5 जीबी डेटा चाहिए तो आप 799 का प्लान चुन सकते हैं. बता दें कि हाल ही में जियो में अपने अनलिमिटेड कॉलिंग के पैटर्न में परिवर्तन किया है. अब आपको दूसरे नेटवर्क पर जियो के नंबर से बात करने के लिए IUC टॉपअप कराना होगा. आईयूसी वाउचर 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये के आते हैं. आईयूसी वाउचर के बारे में ज्यादा डीटेल के लिए जियो की वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.