
एक रिटायर्ड फौजी (retired army man) ने राजस्थान के जोधपुर जिले में ससुराल पक्ष के 4 लोगाें को गोली मार दी. आरोपी पूर्व फौजी यहां नाटकीय अंदाज में एक टैक्सी पर अपनी पत्नी का फोटो और 21 साल बाद दहेज लौटाने (return of dowry) वाला बैनर लगा और दहेज का सामान लेकर पहुंचा था.
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले के सिलारी गांव में एक रिटायर्ड फौजी (retired army man) का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. तिलवासनी गांव का रिटायर्ड फौजी ओमाराम जाट यहां एक टैक्सी पर अपनी पत्नी का फोटो और 21 साल बाद दहेज लौटाने (return of dowry) वाला बैनर लगा कर पहुंचा. इस टैक्सी में दहेज का सामान भी था और बैनर पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘विद्या जाटणी सुपुुत्री मंगलाराम परासरिया’ नाम के साथ दहेज लौटाने और किसी को आपत्ति होने पर मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की बात भी लिखी थी. मामला यहीं खत्म नहीं होता, ओमाराम वहां सरकारी स्कूल में घुस जाता है और प्रार्थना सभा में ‘शादी मत करना’ कहते हुए भाषण शुरू कर देता है. इस वक्त पर वहां पहुंचे ससुराल के चार लोगों को गोली मार देता है. इस फायरिंग में 3 लोग घायल हो जाते हैं सभी का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. उधर, फायरिंग करने वाला ओमाराम वारदात के बाद से फरार है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11 बजे ओमाराम सिलारी गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचा. वहां दहेज लेना पाप है के साथ शादी नहीं करने की बातें करने लगा. प्रार्थना सभा में इस बवाल के बाद उसे रोकने पहुंचे चार लोगों पर उसने फायरिंग कर दी. इसमें उसके दो साले भी शामिल थे. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां से तीन को जोधपुर रैफर कर दिया गया. घटना के बाद ओमाराम मौके से फरार हो गया. उसके ससुर ने पुलिस में केस दर्ज कराया है जिसके बाद उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है.
ओमाराम पर दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा है. बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इसमें तीन लोग घायल हुए है. उसकी तलाश की जा रही है.
— राहुल बारहठ, पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण
टैक्सी पर बैनर, देहज का सामान और विवाद
पुलिस के अनुसार पूर्व फौजी और उसके ससुराल पक्ष के बीच दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा है. इसी बीच बुधवार को वह अपने साथियों के साथ एक टैक्सी लेकर सिलारी गांव यानी ससुराल पहुंचा. टैक्सी पर दहेज को महापाप बताने वाले और पत्नी के नाम सहेत दहेज लौटाने की बातें लिखी थी. स्कूल के नजदीक पहुंच कर उसने अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया. इसके बाद ससुरला पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो झगड़ा शुरू हो गया.