मनोरंजन

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ किया कोलेबोरेशन

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आमिर ने हाल ही में फिल्म का लोगो रिलीज करके फैन्स को सरप्राइज दिया है। फिल्म के लोगो के साथ फैन्स को एक और सरप्राइज मिला है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ शाहरुख खान भी जुड़ गए हैं।

शाहरुख खान आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा तो हैं मगर वह फिल्म में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे। जी हां शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज वीएफएक्स ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ कोलेबरेट किया है। शाहरुख ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।

रेड चिलीज ने आमिर खान के ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लोगो को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘हां हैं कहानी में हम। रेड चिलीज् वीएफएक्स लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा है।’

रेड चिलीज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- ‘यार तुम ही पूरी कहानी हो। प्रयास और कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं।’

आपको बता दें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं। आमिर और करीना ‘तलाश’ और ‘3 इडियट’ में साथ में काम कर चुके हैं। यह फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!