देशबड़ी खबर

विवादित भूमि रामलला विराजमान को दी गई, सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन- सुप्रीम कोर्ट

Ayodhya Verdict LIVE: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद (Ram Janmbhoomi Babri Masjid Dispute) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा तथा शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज किया. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि ASI की रिपोर्ट खारिज नहीं की जा सकती.

  • सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. शीर्ष अदालत ने विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी है. साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए अयोध्या में कहीं भी पांच एकड़ जमीन देने को कहा है. वहीं, कोर्ट में निर्मोही अखाड़ा के सभी दावे खारिज हो गई है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए 3 से 4 महीने में कार्य योजना पेश करने को कहा है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार 3 महीने में ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण का काम शुरू करे.
  • सुप्रीम कोर्ट ने विवादित स्थल का अंदरूनी और बाहरी चबूतरा ट्रस्ट को दिया.
  • कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि निर्मोही अखाड़े का दावा लिमिटेशन के बाहर है.
  • अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी. रामलला को जमीन के लिए एक ट्रस्ट बनाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच के पांचों जजों ने एकमत से ये फैसला दिया.
  • सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन राम लाल विराजमान को दी है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर अपने फैसले में कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक जमीन दिया जाए. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में कहीं भी पांच एकड़ जमीन दे.
  • सीजेआई ने कहा कि अंदरूनी हिस्सा विवादित है. सुन्नी वक्फ बोर्ड को विवादित स्थल की 5 एकड़ जमीन दी जाए.
  • CJI रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल के बाहरी क्षेत्र पर हिंदुओं का दावा साबित होता है. 1856 से पहले मुस्लिमों का गुंबद पर दावा साबित नहीं होता.
  • 1949 तक मुस्लिम मस्जिद में नमाज अदा करते थे. मुस्लिमों ने मस्जिद को कभी नहीं छोड़ा: CJI रंजन गोगोई.
  • सीजेआई ने कहा- विवादित स्थल पर मस्जिद बनने के बाद से नमाज का दावा साबित नहीं होता.
  • सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि लोग विवादित स्थल के अंदरूनी हिस्से को ही राम जन्म भूमि मानते हैं. अंदरूनी हिस्से में हमेशा से पूजा होती थी.
  • सीजेआई ने कहा कि विवादित स्थल पर हमेशा से पूजा होती आई है. हिंदू वहां सीता की रसोई भी मानते हैं.
  • हिंदू गुंबद के नीचे ही रामलला का जन्मस्थान मानते हैं, मुस्लिम उसे इबाबत की जगह मानते हैं: CJI रंजन गोगोई
  • अयोध्या पर फैसला पढ़ते हुए सीजेआई ने कहा कि हिंदू मानते हैं कि गुंबद के नीचे रामलला का जन्म हुआ. आस्था पर जमीन के मालिकाना हक का फैसला नहीं है.
  • सीजेआई ने ASI की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विवादित ढांचा खाली जमीन पर नहीं बनाया गया था.
  • हिंदू गुंबद के नीचे ही रामलला का जन्मस्थान मानते हैं, मुस्लिम उसे इबाबत की जगह मानते हैं: CJI रंजन गोगोई
  • फैसला पढ़ते हुए सीजेआई ने कहा कि निर्मोही अखाड़े और सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे खारिज किए जाते हैं.
  • अयोध्या पर पांचों जजों ने सर्वसम्मति से फैसला दिया है. फैसला पढ़ते हुए सीजेआई ने कहा कि मंदिर और मस्जिद में 400 साल का अंतर है.
  • सीजेआई ने कहा कि हम एएसआई की रिपोर्ट को खारिज नहीं कर सकते. एएसआई ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि मंदिर तोड़कर ढांचा बना था. एएसआई को मंदिर के सबूत भी मिले हैं.
  • सीजेआई रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि खुदाई में मिला ढांचा गैर-इस्लामिक था.
  • सुप्रीम कोर्ट ने राम लला विराजमान को कानूनी मान्यता दी. लेकिन राम जन्मभूमि को न्यायिक व्यक्ति नहीं माना.
  • अयोध्या पर फैसला पढ़ रहे हैं सीजेआई रंजन गोगोई.
  • सीजेआई ने कहा कि राम जन्मभूमि एक न्यायिक व्यक्ति नहीं हैं.
  • पांच जजों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला.
  • सीजेआई ने कहा कि इतिहास जरूरी है लेकिन इन सबमें कानून सबसे ऊपर है, सभी जजों ने आम सहमति से फैसला लिया है.
  • सीजेआई रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि सभी धर्मों को समान नजर से देखना सरकार का काम है. अदालत आस्था से ऊपर एक धर्म निरपेक्ष संस्था हैं. 1949 में आधी रात में प्रतिमा रखी गई.
  • सीजेआई ने कहा कि इतिहास जरूरी लेकिन कानून सबसे ऊपर है. आधीरात में विवादित प्रतिमा रखी गई.
  • अयोध्या पर सीजेआई रंजन गोगोई फैसला पढ़ रहे हैं. इस बीच शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी गई है.
  • अयोध्या मामले में सभी पक्षकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. अब से थोड़ी देर में सीजेआई रंजन गोगोई अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला सुनाएंगे.
  • अयोध्या पर फैसले आने में बस कुछ देर बाकी हैं. सीजेआई रंजन गोगोई समेत सभी पांच जज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!