खेल-खिलाड़ी

भारत को मिली 2023 पुरुष हॉकी वर्ल्‍ड कप की मेजबानी, लगातार दूसरी बार मिला मौका

नई दिल्‍ली: भारत को 2023 के पुरुष हॉकी वर्ल्‍ड कप (2023 Men Hockey World Cup) की मेजबानी मिली है. शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ की साल 2019 की आखिरी मीटिंग में यह फैसला लिया गया. भारत ने पिछले साल 2018 में भी पुरुष हॉकी वर्ल्‍ड कप की मेजबानी की थी. यह काफी सफल रहा था. ऐसे में भारत को मेजबानी दिए जाने को मजबूती मिली थी. 2018 का पुरुष हॉकी वर्ल्‍ड कप बेल्जियम ने जीता था. भुवनेश्‍वर में खेले गए के फाइनल में उसने नीदरलैंड को हराया था. इसी बीच 2022 का महिला हॉकी वर्ल्‍ड कप स्‍पेन व नीदरलैंड में खेला जाएगा.

ये होगा वर्ल्‍ड कप का समय
अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ ने बताया कि पुरुष हॉकी वर्ल्‍ड कप टूर्नामेंट 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं महिला हॉकी वर्ल्‍ड कप 1 जुलाई से 22 जुलाई के बीच होना है. एफआईएच ने कहा कि पुरुष और महिला दोनों विश्व कप के स्थलों की घोषणा बाद में मेजबान देशों द्वारा की जाएगी.

इस आधार पर दी गई मेजबानी
एफआईएच के सीईओ थियरी वेल ने कहा, ‘एफआईएच के पास इन टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कई दावे आए. इस वजह से मुश्किल फैसला लेना पड़ा. एफआईएच की प्राथमिक नीति इस खेल को पूरी दुनिया में फैलाना है ऐसे में प्रत्‍येक दावे की इनकम-जनरेशन संभावना ने फैसला लेने में बड़ी भूमिका निभाई.’

2022 महिला हॉकी वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल इस तरह होगा-
शुरुआती फेज-
– 2 शुरुआती फेज के पूल मुकाबले नीदरलैंड में होंगे. (इनमें डच टीम भी शामिल होगी)
– 2 शुरुआती फेज के पूल मुकाबले स्‍पेन में होंगे. (इनमें स्‍पेनिश टीमें शामिल होगी)
क्‍वार्टर फाइनल मैच:
– 2 क्रॉस ओवर मैच और 2 क्‍वार्टर फाइनल नीदरलैंड में होंगे.
– 2 क्रॉस ओवर मैच और 2 क्‍वार्टर फाइनल स्‍पेन में खेले जाएंगे.

कैसे मिलेगी वर्ल्‍ड कप में जगह:
मेजबान देश को सीधे जगह मिलेगी. महाद्वीपीय चैंपियनशिप जीतने वाली टीमों को सीधे जगह मिलेगी. इसके तहत 5 जगह भरी जाएगी. बाकी के 10 स्‍थान होम और अवे प्‍लेऑफ मैचों के तहत भरे जाएंगे. इनमें क्‍वलिफायर्स में शामिल होने वाली 20 टीमों का फैसला 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक के बाद उनकी वर्ल्‍ड रैंकिंग, महाद्वीपीय कोटा और महाद्वीपीय चैंपियनशिप में उनकी जगह के आधार पर होगा.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!