उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

Ayodhya Verdict: इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर RPF-GRP का फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग

नार्थ सेंट्रल रेलवे के इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. स्टेशन के सभी इंट्री और एक्जिट प्वांट्स पर जहां आर्म्ड फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं सीसीटीवी से पूरे स्टेशन परिसर पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें बनाकर भी फ्लैग मार्च और प्लेटफार्मों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

प्रयागराज. अयोध्या जमीन विवाद (Ayodhya Land Dispute) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of India) के फैसले (Verdict) को लेकर उत्तर प्रदेश के भी कई बड़े रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर अलर्ट (Alert) घोषित किया गया है. देश के 78 बड़े स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाये जाने के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. नार्थ सेंट्रल रेलवे के इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. स्टेशन के सभी इंट्री और एक्जिट प्वांट्स पर जहां आर्म्ड फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं सीसीटीवी से पूरे स्टेशन परिसर पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें बनाकर भी फ्लैग मार्च और प्लेटफार्मों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

डॉग स्क्वॉड के साथ सघन चेकिंग
जांच टीमें डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रेनों में सीटों के नीचे सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं. इसके साथ ही प्लेटफार्मों पर भी यात्रियों के बैग चेक किए जा रहे हैं. एसपी डीआरपी मनोज कुमार झा के मुताबिक अयोध्या विवाद के फैसले को लेकर जहां पहले ही सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं अतिरिक्त फोर्स भी बुलायी गयी है, जबकि कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनों में जिनमें पुलिस एस्कार्ट नहीं चलती थी उनमें भी एस्कार्ट बढ़ायी गई है. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ट्रेनों के अंदर न हो.

कुलियों, वेंडर्स को भी किया जा रहा जागरूक
वहीं आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राज नारायण पांडेय के मुताबिक स्टेशनों पर मौजूद कुलियों और वेंडर्स से भी बातचीत कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. ताकि किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल स्टेशन पर बनाये गए कंट्रोल रूम को दें. फिलहाल अयोध्या विवाद के मद्देनजर इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली सभी अप और डाउन ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button