
शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति उनके दल के लिए कोई कारोबार नहीं है.
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचे सियासी घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devedra Fadnavis) के आवास वर्षा में भाजपा (BJP) कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी (BJP) के कई बड़े नेता सीएम आवास पर मौजूद हैं. बैठक में विनोद तावड़े, आशीष शेलार, गिरीश महाजन जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति उनके दल के लिए कोई कारोबार नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यपाल से कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने की अपील की है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी-शिवसेना ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.’
दूसरी तरफ मुंबई स्थित मातोश्री निवास के बाहर एक पोस्टर लगा दिखाई दिया. इस पोस्टर में लिखा है, ‘महाराष्ट्र को बतौर सीएम उद्धव ठाकरे की जरूरत है.’
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा हम – 12 को करेंगे विचार
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार बनाती हैं तो हम विपक्ष में बैठंगे. उन्होंने कहा कि अगर दोनों दल मिलकर सरकार नहीं बनाते तो हम कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर विचार करेंगे. मलिक ने कहा कि इसके लिए 12 नवंबर को हम अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना तथा कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. वहीं 24 अक्टूबर को आए चुनाव नतीजों बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें, शिवसेना ने 56 सीट, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल कीं. हालांकि इन नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद और सरकार में हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया. इसके चलते किसी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया. हालांकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने सोमवार 11 नवंबर तक बहुमत साबित करने का वक्त दिया है.