अपराध रिपोर्ट्सबड़ी खबर

बिजनौर में चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट, युवक की मौत

मोबाइल फटने की इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बिजनौर. बिजनौर में रविवार को चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन (Mobile Phone) अचानक फट गया. बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में करंट आ गया, जिससे मोबाइल फोन फटा है. मोबाइल फटने की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना अफजल गढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में करंट आ गया, जिससे मोबाइल फोन फट गया. मोबाइल फटने की इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बरतें सावधानी
दरअसल, मार्केट में इन दिनों नकली मोबाइल चार्जर की भरमार है. नकली मोबाइल चार्जर स्मार्टफोन की बैटरी फटने या मोबाइल में अचानक से आग लगने की प्रमुख वजहों में से एक है. कई मामलों में नकली मोबाइल चार्जर की वजह से मोबाइल में धमाका हुआ और लोगों की जान तक चली गई है. अगर आप ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका असर आपके मोबाइल की बैटरी के परफॉर्मेंस और इसकी ओवरऑल लाइफ पर पड़ता है. ऐसे में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि मोबाइल को चार्ज करने में नकली चार्जर का इस्तेमाल न करें. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप यह पहचान कर सकते हैं कि आपका मोबाइल चार्जर असली है या नकली.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!