
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 6,999 बार री-ट्वीट किया जा चुका है और 21,091 लाइक्स मिल चुके हैं.
बीजिंग. आपने मछलियां तो देखीं होंगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मछली देखी है, जिसका मुंह इंसान जैसा हो? ये सवाल हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन चीन में ऐसी ही एक मछली दिखने का दावा किया गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो चुका है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चीन के एक गांव के पास तालाब में एक स्कूल टीचर क्यू झिंहुआ ने इंसानी चेहरे जैसी मछली देखे जाने का दावा किया है. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी में एक मछली तैर रही है, उसका चेहरा थोड़ा बाहर की ओर निकला हुआ है. मछली के चेहरे पर दो काले डॉट दिख रहे हैं, जो आंख जैसी लग रही हैं. दो सीधी लाइन, नाक जैसी लग रही है. देखने में ये बिल्कुल इंसानी चेहरे जैसा लगता है.
ये वीडियो बनाने वाले स्कूल टीचर का कहना है कि उन्होंने यहां से गुजरते हुए ये मछली देखी. पहले तो वह इसे खाने के लिए पकड़ना चाहते थे, लेकिन बाद में इसका चेहरा देखने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया.
14 सेकंड का है वीडियो-
14 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मछली के शरीर में इंसान का चेहरा है। चेहरे पद नाक, दो आंखें, दो कान और मुंह है।
यहां आप इस अनोखी मछली का वीडियो देख सकते हैं-