बड़ी खबरराजनीति

महाराष्ट्र में कांग्रेस की मदद के बिना नहीं बनेगी शिवसेना-NCP की सरकार, ये है समीकरण

कांग्रेस (Congress) की मदद से शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है. रविवार को एनसीपी ने कहा था कि अगर शिवसेना को हमारे साथ आना है तो NDA का साथ छोड़ना होगा और केंद्रीय मंत्रिमंडल से अलग होना होगा.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने शिवसेना (Shiv Sena) को न्योता दिया है. इसके बाद से ही राज्य में नए समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं. कांग्रेस (Congress) की मदद से शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है. रविवार को एनसीपी ने कहा था कि अगर शिवसेना को हमारे साथ आना है तो एनडीए का साथ छोड़ना होगा और केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा.

सोमवार सुबह ही शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. इसलिए माना जा रहा है कि शिवसेना पूरी तरह से एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के मूड में है. हालांकि शरद पवार ने कहा है कि मेरी किसी से भी किसी के इस्तीफे को लेकर कोई बात नहीं हुई है. कांग्रेस के साथ बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

दूसरी तरफ, कांग्रेस में भी गहमागहमी तेज हो गई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता बालासाहब थोराट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है और राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात से उन्‍हें अवगत कराया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल भी शिवसेना सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है. कांग्रेस प्रदेश इकाई भी समर्थन देने की बात कह रही है, लेकिन सबने अंतिम फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.

शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस, बीजेपी और एनसीपी की कोर ग्रुप की बैठक
मलिकार्जुन खड़गे जयपुर में विधायकों से बात कर दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. कुछ देर बाद CWC की बैठक में विधायक दल का निर्णय बताएंगे. वहीं, 10.30 बजे जयपुर में विधायक दल की दोबारा बैठक होगी. इस बैठक में सभी विधायकों को हाईकमान का फाइनल निर्णय बताया जाएगा.

सिर्फ कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक नहीं हो रही है. राज्य के राजनीतिक हालात को देखते हुए सभी दल सक्रिय हो गए हैं. मुंबई में 11 बजे से बीजेपी की कोर कमेटी आगे के निर्णयों पर रणनीति बनाएगी. वहीं, 10 बजे एनसीपी की बैठक भी है. इसके साथ ही शिवसेना सांसद अरविंद सावंत 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी कैबिनेट से इस्तीफे का ऐलान करेंगे.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button