
लखनऊ। सितंबर 2017 से फरार शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर कम वक्त में मोटे मुनाफे का लालच देने वाली उम्मीद ट्रेडिंग कम्पनी में शामिल धर्मेंद्र को इन्दिरा नगर पुलिस ने मंगलवार सुबह मुंशीपुलिया चैराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी इनायत नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्तमान समय में अयोध्या की सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
चार माह में रकम दोगुनी करने का देते थे झांसा
इन्दिरा नगर स्थित शिव सिटी निवासी शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में वह धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के साथ चांदन गांव के स्नेही कुंज कालोनी में किराये पर रहता था। उस दौरान धर्मेन्द्र खुद को उम्मीद ट्रेडिंग कम्पनी का एडवाइजर बताते जानकारी दी कि यदि आप पांच लाख रुपये हमारी कम्पनी में निवेश करोगेे तो चार माह बाद आपको मूलधन वापस कर आठ माह तक लगातार 25 प्रतिशत के हिसाब से सवा लाख रुपये मिलेंगे। इसी लालच में आकर शैलेन्द्र ने चार बार में पांच लाख रुपये जमा कर दिये थे, लेकिन जब चार माह बीतने के बाद हम मूलधन व 25 प्रतिशत मुनाफे की रकम मांगा तो धर्मेन्द्र ने उसे बहाना बताकर टाल दिया था।
इसी दौरान धर्मेन्द्र ने दूसरी जगह सूग्गामऊ में मकान ले लिया, जानकारी होने पर शैलेन्द्र धर्मेंद्र के सूग्गामऊ स्थित घर पर जा कर मिला, तो धर्मेंद्र ने 65 हजार रुपये देते हुए बताया कि बचे हुये रुपये देने के लिये रुखसार, फिरदौस और अभय से मिलने की बात बताते हुए एक पता दिया। जब धर्मेंद्र के बताये पता पर शैलेंद्र पहुंचे तो आरोपियों ने उनको जमकर पिटाई कर दी, इस सन्दर्भ में 27 सितंबर 2018 को शैलेन्द्र ने रुखसार अहमद, उसकी पत्नी फिरदौस, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, एकाउंटेंट अभय व कम्पनी के चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस सन्दर्भ में इंस्पेक्टर इन्दिरा नगर संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि अयोध्या तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार लोगों को उम्मीद ट्रेडिंग कम्पनी में शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर कम वक्त में मोटे मुनाफे का लालच दे कर ठगी का कार्य करता था, इस सन्दर्भ में इन्दिरा नगर व गाजीपुर थाना में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। सरकारी नौकरी से पहले होने वाली जांच में धर्मेंद्र ने इस बात को छिपाया था।
You must be logged in to post a comment.