
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरू की सड़कों पर भूत बनकर लोगों को डराने के आरोप में 7 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया है। ये लोग सड़क से गुजरने वाले लोगों को डराने के लिए भूत का भेष धरते थे। और जब वहां से गुजरने वाले लोग उनसे डरकर भागते थे, तो ये यूट्यूबर्स उनका वीडियो बना लेते थे, और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया करते थे। जिसे लेकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने इस पर ध्यान देते हुए इन यूट्यूबर्स कार कार्रवाई की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बेंगलुरू के डीसीपी नॉर्थ एस कुमार ने कहा कि ये युवक सुनसान सड़कों से गुजरने वाले लोगों को जबर्दस्ती रोकने की कोशिश करते थे और उन्हें अपने हाव भाव से डराने का प्रयास करते थे। हालांकि इन्हें जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। जहां से इन्हें जमानत मिल गई है।
You must be logged in to post a comment.