पुलिस-प्रशासनबड़ी खबर

दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, जूलरी शोरूम लूट में शामिल था दिल्ली का ये गैंगस्टर

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के बेगमपुर (Begampur) इलाके में शनिवार दोपहर जूलरी शोरूम (jewelry showroom) में हुई लूट की कडियां पुलिस (Police) ने जोड़ ली हैं। पुलिस द्वारा अपराध की कडियां जोडने के बाद जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को हिलाकर रख देने वाली इस लूट की वारदात में जिस गैंग ने लूट को अंजाम दिया है, वह गैंग तो हरियाणा का है, लेकिन उसमें शामिल एक गैंगस्टर दिल्ली का उभरता डॉन राहुल उर्फ टिंकू (Rahul urf Tinku) है।

सगे चाचा के लड़के को गोलियों से भून दिया
जूलरी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गोकुलपुरी (Gokulpuri) का रहने वाला राहुल उर्फ टिंकू दिल्ली से वांटेड बदमाशों की लिस्ट में शामिल है। बीते 30 अक्टूबर को इस कुख्यात बदमाश ने डेरी विवाद के चलते अपने ही सगे चाचा के लड़के अनुज को ज्योति नगर इलाके में गोलियों से भून दिया था। जिसमें इस पर धारा 302 (section 302) के तहत मामला दर्ज हुआ था और यह बदमाश इस वारदात में फरार चल रहा है।

गोकुलपुरी में भी मोनू नाम के एक युवक को मारी थी गोली
हत्या की इस वारदात में इसके साथ तीन से चार बदमाश शामिल थे। इससे पहले भी राहुल ने गोकुलपुरी इलाके में भी मोनू नाम के एक युवक को गोली मार दी थी, वहां पर भी इस पर धारा 307 (section 307) के तहत मामला दर्ज हुआ था, इस मामले में भी यह अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस के एक आला अधिकारी के मुताबिक, राहुल उर्फ टिंकू के परिवार में डेरी के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है, इस पारिवारिक दुश्मनी में राहुल ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।

टोपी लगाए खड़ा बदमाश राहुल उर्फ टिंकू
इसके अलावा भी इस बदमाश ने अब तक आधा दर्ज वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें ज्यादातर वारदात गोली मारे जाने की ही हैं। बेगमपुर मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में शोरूम के अंदर टोपी लगाए खड़ा बदमाश राहुल उर्फ टिंकू है। लेकिन उसके साथ जो बदमाश है, वह सभी बदमाश हरियाणा के हैं, जिनमें से कई की पहचान कर ली गई है।

कई गैंग और गैंगस्टर्स से है पहचान
बताया जाता है कि राहुल के तिहाड़ जेल (Tihar jail) में रहने के दौरान उसकी पहचान हरियाणा (Haryana) के कई गैंग और गैंगस्टर्स से हो गई थी, जिनका इस्तेमाल इसने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए किया था और अब इन्होंने गैंग को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करने के लिए लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि बदमाश इस कदर नौसिखिए थे कि वह टीवी के सेट टाप बॉक्स को सीसीटीवी की डीवीआर समझकर उखाड़ ले गए थे। बहरहाल जो भी हो, पुलिस इन बदमाशों के बेहद नजदीक है और जल्द ही इन्हें पकड़ कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button