
तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में पार्किंग के छोटे से विवाद से जंग में तब्दील हुई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और वकीलों (Lawyers) के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अपनी मांगों पर अड़े वकील आज यानी बुधवार को भी हड़ताल जारी रखेंगे। इसके साथ ही वकीलों ने 15 नवंबर को इंडिया गेट पर बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है कि सभी वकील 15 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में एकत्रित होंगे और 11.30 बजे से इंडिया गेट के लिए रैली निकालेंगे। इसके बाद वो केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
मांगे न माने जाने तक जारी रहेगी हड़ताल
कोआर्डिनेशन कमेटी का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वो अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। कमेटी का कहना है कि उनके लाख कहने पर भी वकीलों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। यही कारण है कि कमेटी ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया।
गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी का दिया था भरोसा
बीते 8 नवंबर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक में 10 दिन के भीतर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया था। लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।
बेनतीजा रही थी पुलिस और वकील की बैठक
7 नवंबर को वकीलों और पुलिस के बीच जो बैठक हुई वो बेनतीजा रही, क्योंकि ये बैठक स्पेशल सीपी के साथ होनी थी। जैसे ही वकील बैठक में पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद ज्वायंट सीपी को देख कर वकीलों ने बैठकर करने से इनकार कर दिया और वहां से बाहर चले गए।