
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के मशहूर ग्रैंड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall) में चल रहे हुक्का बार (Hookah Bar) पर पुलिस (Police) ने देर शाम छापेमारी की। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में युवक युवती मिले। इनमें स्थानीय कॉलेजो में पढने वाले छात्र और छात्राएं काफी संख्या में थे। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस ने हुक्काबार संचालक संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
मामला सेक्टर बीटा दो कोतवाली क्षेत्र का
पुलिस ने पूछताछ के बाद इन्हें भी उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया और हुक्का बार को सील कर दिया। बता दे कि शहर के मॉलों में पूर्व में भी अवैध रूप से हुक्काबारों की संचालन की खबरें आती रही है। कई पर पुलिस ने कार्रवाई कर खुलासा भी किया था। मामला सेक्टर बीटा दो (Beta-2) कोतवाली क्षेत्र (Police station) का है। जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि ग्रैंड वेनिस मॉल में भी अवैध रुप से हुक्का बार चलाया जा रहा है।
पुलिस ने परिजनों को सूचना व चेतावनी देकर छोड़ दिया
मंगलवार देर शाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमार की कार्रवाई की। मौके पर पुलिस को बड़ी संख्या में लडके लडकियां मिले। इनमें कई शहर के कॉलेज, विवि के छात्र भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके परिजन को सूचना व चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं, मौके से संचालक समेत तीन लोगों को पकडा। इन्हें पुलिस ने उनके परिजन की सुपुर्दगी में देकर छोड़ दिया।
इस संबंध में एसपी देहात रण विजय सिंह का कहना है कि हुक्का बार की शिकायत मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। मौके पर मिले लड़के लड़कियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हुक्का बार सील कर दिया गया है, लेकिन संचालक आदि को उनके परिजन को बुलाकर सुपुर्द किया गया है। मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की गई।