
नई दिल्ली । दिल्ली में बुधवार से फिर ऑड-ईवन लागू होगा। दिल्ली सरकार की अधिसूचना के अनुसार प्रकाश पर्व के चलते दिल्ली में 11 और 12 नवम्बर को ऑड-ईवन में छूट दी गई थी। इसकी अवधि मंगलवार को खत्म हो गई है। अब बुधवार से शुक्रवार तक फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन योजना लागू रहेगी। बुधवार को ऑड नंबर की गाडियों को सड़कों पर निकलने के लिए वैध मानी जाएगी।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि लोग ट्रैफिक को लेकर बहुत खुश हैं। सड़कों पर जो गाडियों की कमी आई है,उसकी वजह से लोगों को एक से दूसरी जगह पहुंचने में समय आधा रह गया है। इस कारण भी वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन से दिल्ली के जाम वाले मुख्य मार्ग खाली हो गए। इनमें आईटीओ, विकास मार्ग, मूलचंद, महरौली-बदरपुर मार्ग, राजा गार्डन व उत्तम नगर आदि शामिल हैं। वहीं,लोगों की सहूलियत के मद्देनजर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों के फेरों की संख्या में रोजाना करीब 11 हजार की वृद्धि करने को कहा गया है। ताकि लोगों को ऑड-ईवन के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं हो। परिवहन मंत्री के मुताबिक ऑड-इवन के दौरान मेट्रो में सवारियों की संख्या में 7 से 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।