उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आज से फिर लागू होगा Odd-Even, जानें- किस दिन चलेगी कौन से नंबर की कार

नई दिल्ली । दिल्ली में बुधवार से फिर ऑड-ईवन लागू होगा। दिल्ली सरकार की अधिसूचना के अनुसार प्रकाश पर्व के चलते दिल्ली में 11 और 12 नवम्बर को ऑड-ईवन में छूट दी गई थी। इसकी अवधि मंगलवार को खत्म हो गई है। अब बुधवार से शुक्रवार तक फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन योजना लागू रहेगी। बुधवार को ऑड नंबर की गाडियों को सड़कों पर निकलने के लिए वैध मानी जाएगी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि लोग ट्रैफिक को लेकर बहुत खुश हैं। सड़कों पर जो गाडियों की कमी आई है,उसकी वजह से लोगों को एक से दूसरी जगह पहुंचने में समय आधा रह गया है। इस कारण भी वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन से दिल्ली के जाम वाले मुख्य मार्ग खाली हो गए। इनमें आईटीओ, विकास मार्ग, मूलचंद, महरौली-बदरपुर मार्ग, राजा गार्डन व उत्तम नगर आदि शामिल हैं। वहीं,लोगों की सहूलियत के मद्देनजर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों के फेरों की संख्या में रोजाना करीब 11 हजार की वृद्धि करने को कहा गया है। ताकि लोगों को ऑड-ईवन के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं हो। परिवहन मंत्री के मुताबिक ऑड-इवन के दौरान मेट्रो में सवारियों की संख्या में 7 से 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button