उत्तर प्रदेश

मिनी बस और जीप की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 9 यात्रियों की हालत गंभीर

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस खाटू श्यामजी मार्ग पर एक मिनी बस और कार की टक्कर (Mini bus and car collision) में 8 लोगों की मौत (Death) हो गई और 9 लोग घायल (Injured) हो गए.

सीकर. जिले के रींगस खाटू श्यामजी मार्ग पर बुधवार की देर शाम एक मिनी बस और एक जीप की आमने-सामने भिड़ंत (Mini bus and car collision) हो गई. इस दुर्घटना (Accident) में 8 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 9 लोग गंभीर रूप से घायल गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब संतोषपुरा गांव के पास मिनी बस सामने से आ रही जीप से टकरा गई. हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. इस सड़क हादसे में 7 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक अन्य व्यक्ति की मौत इलाज के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में हो गई.

जयपुर रेफर किए गए घायल
हादसे में घायलों को पहले रींगस से खाटू श्यामजी के अस्पताल ले जाया गया. जहां से 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. हादसे में मृत 7 लोगों के शवों में चार लोगों के शवों को रींगस के सरकारी अस्पताल में रखा गया है, जबकि 3 शव खाटूश्यामजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर एसपी गगनदीप सिंगला सहित प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया
Deeply saddened to know seven people have lost lives in a tragic road accident near Santoshpura village on Khatushyam–Ringas road. My heartfelt condolences to the bereaved families. May God give them strength to bear this terrible loss. I pray for speedy recovery of those injured
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 13, 2019

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button