
योगी सरकार (Yogi Government) ने सांडों की नसबंदी (Sterilization of Bull) को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाने की योजना है. प्रदेश के प्रमुख सचिव (पशुपालन) को गिनती की जिम्मेदारी दी गई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आवारा पशुओं (Stray Cattle) की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने अब सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांडों (Bull) की नसबंदी अभियान (Sterilization Campaign) चलाने की योजना तैयार की है. इस संबंध में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी है. प्रदेश के सभी जिलों में सड़क पर घूमने वाले सांडों की गिनती की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव (पशुपालन) को सौंपी गई है.
गोवंश में बेतहाशा वृद्धि पर रोक की उम्मीद
दरअसल, एक अध्ययन के अनुसार सड़क पर घूम रहे सांड और गायों से जन्म ले रहे बछड़े-बछिया से नस्ल में गिरावट आ रही है और गोवंश की संख्या भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है. इस स्थिति से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह खेतों में फसल चौपट होने का मामला हो या सड़क पर दुर्घटना, हर जगह लोगों को इन आवारा पशुओं से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ में पल रहे 1000 बछड़ों का होगा बधियाकरण
जानकारी के अनुसार, इसी क्रम में नगर निगम लखनऊ के कान्हा उपवन में पल रहे 1000 बछड़ों का बधियाकरण (नसबंदी) होगा. इसके बाद इनका उपयोग आगे चलकर उपवन की खेती में किया जाएगा. सरकार का मानना है कि गोवंश की संख्या पर नियंत्रण होने के साथ ही नस्ल में भी सुधार होगा.
You must be logged in to post a comment.