
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मौजूद स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि प्रतिमा पर कुछ लोगों ने ईंट और पत्थर फेंके. इसके बाद प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
लिखे अभद्र संदेश
इसके साथ ही आरोपियों ने मूर्ति पर अभद्र संदेश भी लिख दिए. स्वामी विवेकानंद की यह मूर्ति प्रशासनिक ब्लॉक के दाईं तरफ स्थित है और इसके ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू की भी मूर्ति लगी हुई है. इस घटना के बारे में उस समय पता चला जब कुछ छात्र यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक ब्लॉक में कुलपति से मिलने पहुंचे थे. ये सभी छात्र होस्टल की बढ़ी हुई फीस के विरोध के चलते यहां पर पहुंचे थे.
दीवारों पर लिखे थे संदेश
प्रशासनिक ब्लॉक में बुधवार को जब छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे तो वे वहां पर मौजूद नहीं थे. किसी अन्य अधिकारी को भी वहां न पाकर गुस्साए छात्रों ने कुलपति के दफ्तर के पास मौजूद दीवारों पर संदेश लिख दिए. एक संदेश में छात्र ने लिखा कि आप हमारे कुलपति नहीं हैं, वहीं कुछ संदेशों में हमेशा के लिए अलविदा जैसे भी थे.