
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर पूछा ‘आप सबसे सवाल बनता है…भारत मां क्यों सौंपे ऐसे मेधावी बेटे इस देश को, जब हम उन्हें संभाल ही न सकें?’
भोजपुर. जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) का गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में निधन हो गया. वह 77 साल के थे. वो करीब 40 साल से सिजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित थे. निधन के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ जिससे नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े हो गए. वीडियो में वशिष्ठ नारायण सिंह के परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं.
कुमार विश्वास ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पार्थिव शरीर ले जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) तक नहीं मुहैया कराई गई. इस महान विभूति के निधन के बाद उनके छोटे भाई ब्लड बैंक के बाहर शव के साथ खड़े रहे. इस मामले पर डॉ. कुमार विश्वास ने बिहार सरकार पर निशाना है. कुमार विश्वास ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उफ़्फ़, इतनी विराट प्रतिभा की ऐसी उपेक्षा? विश्व जिसकी मेधा का लोहा माना उसके प्रति उसी का बिहार इतना पत्थर हो गया?’
ट्वीट में गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को भी किया टैग
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय को टैग करते हुए लिखा, ‘आप सबसे सवाल बनता है…भारत मां क्यों सौंपे ऐसे मेधावी बेटे इस देश को, जब हम उन्हें संभाल ही न सकें?’
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से पूछा ये सवालकुमार विश्वास ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से पूछा सवाल
आरा के बसंतपुर के रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह बचपन से होनहार थे. उन्होंने मैथ (गणित) से जुड़े कई फॉर्मूलों पर रिसर्च भी किया था. उन्हें पिछले कई वर्षों से सिजोफ्रेनिया की बीमारी थी. वशिष्ठ के निधन की खबर मिलते ही पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. भोजपुर के लोगों को जैसे ही अपने होनहार बेटे और अनमोल धरोहर के खोने की खबर मिली उनका दिल बैठ गया.
You must be logged in to post a comment.