कारोबारबड़ी खबर

बैंक जमा पर मिलेगा एक लाख से ज्यादा का बीमा, केंद्र सरकार की कानून बदलने की तैयारी

बैंक डूबने पर जमाकर्ताओं को आने वाले समय में एक लाख रुपये से ज्यादा का बीमा मिल सकेगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय इससे संबंधित कानून में संशोधन की तैयारी कर रहा है। केंद्र सरकार की योजना है कि इस कानून को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित करवा लिया जाए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि बहुराज्यीय सहकारी बैंकों को भी विनियमित करने के लिए सरकार कानून लाने की योजना बना रही है। उनकी यह टिप्पणी मुंबई स्थित शहरी सहकारी बैंक, पीएमसी बैंक में संकट पैदा होने के बाद आई है।

बैंक जमा पर बीमा से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में काम चल रहा है। इस कानून में प्रस्तावित संशोधन पर शीघ्र ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति ली जाएगी और कोशिश होगी कि शीतकालीन सत्र में इसे पारित करवा लिया जाए। इस सवाल पर कि क्या बीमा राशि एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की तैयारी है, वित्त मंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि इसके लिए इंतजार कीजिए।

एक लाख जमा बीमा का मतलब
इससे बैंकों में जमा सभी तरह की राशि पर हर ग्राहक को एक लाख रुपये तक की रकम पर सुरक्षा मिलती है। इसका मतलब है कि अगर आपके बैंक में एक लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं तो बैंक के डूबने की स्थिति में आपको सिर्फ एक लाख रुपये मिलेंगे। रिजर्व बैंक की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन द्वारा बैंक जमाओं का बीमा किया जाता है। एजेंसी सीधे बैंक जमाकर्ताओं से कोई प्रीमियम नहीं लेती है, लेकिन बैंक कवर के लिए मामूली प्रीमियम का भुगतान करते हैं।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!