
पटना। अलग-अलग मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में शनिवार को आईजी रेंज संजय सिंह के आदेश पर आलमगंज व मद्य निषेध विभाग के आईजी के आदेश पर मनेर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासनिक कार्य में रुचि नहीं लेने पर जहां सचिवालय थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, वहीं यौन शोषण के मामले में दानापुर अनुमंडलाधिकारी के अंगरक्षक पर भी निलंबन की गाज गिरी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
आईजी रेंज ने बताया कि सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में आलमगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल आलमगंज थानेदार सीपी गुप्ता की ओर से बरती गई लापरवाही का नतीजा बताया गया है। मूर्ति विसर्जन पूरी तरह से संपन्न नहीं हुआ था। बावजूद इसके उन्होंने मूर्ति विसर्जन संपन्न होने की बात कहकर बिना किसी अनुमति के एक मामले में गवाही देने के लिए छुट्टी पर चले गए। जांच में पाया गया कि घटना के वक्त वह आलमगंज में ही मौजूद थे लेकिन बवाल होने की सूचना पर भी वह घटनास्थल पर नहीं आए। जांच रिपोर्ट सौंपते हुए सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी। आईजी रेंज के आदेश पर आलमगंज थानेदार की कुर्सी छीन ली गई।
मनेर मुसहरी में मिली थी कच्ची शराब
इसी प्रकार मद्य निषेध विभाग की ओर से मनेर की मुसहरी में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गई थी। इस मामले में मनेर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को दोषी पाया गया। मद्य निषेध विभाग के आईजी की अनुशंसा पर एसएसपी ने मनेर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। इन दोनों थानों में अभी किसी नए थानेदार की तैनाती नहीं की गई है। वहीं, सचिवालय थाना प्रभारी राजेश कुमार पर प्रशासनिक कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे। इस आरोप में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यौन शोषण मामले में सिपाही निलंबित
अनुमंडलाधिकारी के अंगरक्षक सिपाही राजेश कुमार को यौन शोषण के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने निलंबित कर दिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि सिपाही राजेश के खिलाफ मामला दर्ज होने की खबर मिलते ही एसएसपी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया। बता दें कि गोला रोड की एक युवती ने सिपाही राजेश पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और दूसरी लड़की से शादी करने की बात करते हुए दानापुर थाने में केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़ित युवती का फर्द बयान दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।