उत्तर प्रदेश

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि: फडणवीस और राउत भिड़े, शिवसेना बोली- हमें न सिखाएं स्वाभिमान

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर स्मृति सभा में पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें कोई हिंदुत्व क्या है और स्वाभिमान क्या है, यह न समझाए। समझदारी इनसे सीखने की जरूरत नहीं है। समझदारी दिखाते हुए ही शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी और सीएम भी शिवसेना का होगा।

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब से जो वादा किया था, वह पूरा होगा। कार्यक्रम स्थल पर शिवसेना के कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे यहां श्रद्धांजलि देने के बाद से कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।

उद्धव और फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि
मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ पहुंचे। उन्होंने बाल ठाकरे के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके कुछ देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे। उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी थे। फडणवीस ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी।

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा- बाला साहेब से स्वाभिमान की सीख मिली
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भले ही शिवसेना और भाजपा के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। फिर भी राजनीतिक शुचिता को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उनकी तारीफ की है।

फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, बाला साहेब से स्वाभिमान की सीख मिली है। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस बाल ठाकरे के बड़े प्रशंसकों में गिने जाते हैं। शिवसेना आज बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वहीं उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना नेता दादर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि बाल ठाकरे से 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। उनकी मृत्यु 17 नवंबर 2012 को मुंबई में हुई थी।

संसद में अब विपक्ष के साथ बैठेगी शिवसेना
एनडीए की संस्थापक पार्टियों में शामिल शिवसेना का गठबंधन से बाहर होना भी लगभग तय हो गया है। शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह रविवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी। साथ ही, सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में शिवसेना सांसद दोनों सदनों में विपक्षी खेमे में बैठेंगे।

सूत्रों ने बताया है कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और अनिल देसाई विपक्ष की सीटों पर बैठेंगे। वहीं, लोकसभा में भी पार्टी के 18 सदस्य विपक्षी खेमे में दिखेंगे, जो अब तक सत्ता पक्ष के लिए आवंटित सीटों पर बैठते थे। पिछले दिनों मोदी सरकार में शिवसेना के एकमात्र केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दिया था।

राउत ने शनिवार को कहा, एनडीए से अलगाव की औपचारिकता बाकी है। हम बैठक में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुके हैं। एनडीए का नेतृत्व कर रहे लोगों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को झूठा ठहराने का प्रयास किया, उसके विरोध में हम बैठक से दूर रहेंगे।

सोनिया-पवार की बैठक पर संशय
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन सरकार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच रविवार को होने वाली बैठक टल सकती है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि रविवार को पुणे में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक है, जिसके चलते पवार का दिल्ली पहुंचना मुश्किल है। बैठक शाम चार बजे होगी, उसके बाद ही पवार दिल्ली रवाना होंगे।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!