
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आज Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च किए जाएंगे। Realme X2 Pro में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वाड कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, Realme 5s को 48 मेगापिक्सल कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 जैसे प्रोसेसर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों का लाइव इवेंट नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल और सोशल मीडिया वेबसाइट पर की जाएगी।
Realme X2 Pro की डिटेल्स: इस फोन की ब्लाइंड सेल लाइव की गई है। इस दौरान यूजर्स इस फोन को 1,000 रुपये में बुक कर पाएंगे। इसका टीजर Flipkart पर जारी किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की भारतीय कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। चीनी मार्केट की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 27,200 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2899 चीनी युआन यानी करीब 29,200 रुपये है। वहीं, तीसरे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,200 रुपये है।
Realme X2 Pro के संभावित फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.7 फीसद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है जो 50W Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर मौजूद है।
Realme 5s की डिटेल्स: GeekBench पर Realme 5s को लिस्ट किया गया है। इसके मुताबिक फोन का मॉडल नंबर Realme RMX1925 है। साथ ही फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर भी दिया जाएगा। इसमें 4 जीबी रैम समेत एंड्रॉइड 9 पाई दिया गया होगा। GeekBench पर इसे सिंगल-कोर में 314 और मल्टी-कोर में 1386 स्कोर दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर डायमंड पैटर्न में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह फोन भी एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके रेड कलर वेरिएंट को स्पॉट किया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी जाएगी।