
नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी दलों ने एक-दूसरे पर हमला तेज कर दिया है। हर मुद्दे पर एक-दूसरे को घेरने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी। इस बाबत समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि वह बुधवार को दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यसबा में जीरो ऑवर में नोटिस देगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली में हत्या, लूटपाट, चेन झपटमारी समेत कई संगीन मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पीएम मोदी की भतीजी से हुई लूट का मामला भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है, ऐसे में दिल्ली में अपराध का मुद्दा पहले भी दिल्ली सरकार जोर-शोर से उठाती रही है।