
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा का अपने ही सीओ को जान से मारने की धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरोगा का नाम सचिन दयाल है। सचिन यूपी के मुरादाबाद में पुलिस लाइन में तैनात है। जबकि मूल रूप से वह मेरठ का रहने वाला है। दरोगा का वीडियो वायरल होते हैं अफसरों में हड़कंप मचा है। इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो सोशल मीडिया पर दरोगा का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या था पूरा मामला
दरअसल दरोगा सचिन दयाल और सीओ देवेंद्र यादव की गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ। पहले दरोगा ने सीओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद दरोगा ने वीडियो वायरल करते हुए सीओ को सामने आने पर सरकारी पिस्टल से गोली मारने की धमकी दे डाली।
क्या है वीडियो में
मसाला खाकर दरोगा सचिन दयाल वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘मेरी गाड़ी में गलती से बैक गेयर लग गया था और गाड़ी सीओ की कार से टकरा गई थी। अपनी गलती मानते हुए सीओ से माफी मांगी लेकिन सीओ ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी जिसकी शिकायत SPRA साहब को कर दी थी। दरोगा ने आगे कहा कि, ‘साहब ने जांच करने की बात कही। मैंने कहा साहब जांच नहीं करवानी, या तो मुरादाबाद से मुझे निकाल दो या सीओ साहब को निकाल दो। मैंने कहा कि अगर मेरे सामने पड़ गए तो सरकारी पिस्टल से सीधे गोली मार दूंगा।’ दरोगा ने आगे कहा, ‘मुझे जेल की चिंता नहीं, मेरे घर में विधायक भी हैं, सांसद भी हैं और मंत्री भी।
सीओ ने रखा अपना पक्ष
वहीं जब इस मामले सीओ देवेन्द्र यादव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुरादाबाद पुलिस लाइन में घुसते ही उनकी गाड़ी दारोगा सचिन की गाड़ी से टकरा गयी थी।जिसके बाद दरोगा नशे में धुत होकर गाड़ी से उतरा और अभद्रता करने लगा। जब तक कुछ कहा जाता वो वहां से भाग गया। सीओ ने एसएसपी से दरोगा की शिकायत की है तो दरोगा ने सीओ के खिलाफ एसपी आरए को प्रार्थना पत्र दिया है। एसपी आरए ने जांच सीओ सिविल लाइन को दी है।
You must be logged in to post a comment.