
सिलीगुुड़ी। एसएसबी की 41वीं बटालियन के अंतर्गत पानीटंकी बीओपी के जवानों ने एक नेपाली महिला को दलाल के हाथों बिकने से बचा लिया है। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के 41वीं बटालियन के अंतर्गत पानीटंकी चेकिंग पोस्ट जवानो नें नेपाल से भारत की तरफ आ रही महिला को बीती शाम शक के आधार पर रोक कर उससे पूछताछ की।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह नौकरानी के रूप में काम करने के लिए कुवैत जा रही है। उसने बताया कि उसके पास पासपोर्ट नहीं है, लेकिन जब वह पानीटंकी बस स्टैंड पहुंचेगी, तो कोई उसे बागडोगरा हवाई अड्डे ले जाएगा, जहां से वह दिल्ली जाएगी और बाद में कुवैत जाएगी।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम राधा उमरा (28) बताया। वह नेपाल के पोखरा की निवासी है। हालांकि, दलाल को पकड़ना संभव नहीं हो पाया, क्योंकि जब उसे पता चला कि पीड़ित एसएसबी के साथ है, तो वह भाग निकला। एसएसबी ने बुधवार को महिला को नेपाल पुलिस को सौंप दिया ।