उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ हुई, मास्क लगाकर साइकिल से संसद पहुंचे विजय गोयल

नयी दिल्ली: आज दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ गया है। हवा की गति कम होने और आर्द्रता का स्तर अधिक होने के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि वायु गुणवत्ता गुरुवार और शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है। सरकारी वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर ने बताया कि शनिवार को हवा की गति बढ़ने की उम्मीद है जिससे प्रदूषक तत्व छितरा जाएंगे और प्रदूषण से राहत मिल सकती है।

वहीं हवा और पानी को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल आज साइकिल से संसद पहुंचे। गोयल ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और साइकिल के आगे गंदे पानी की बोतल रखी हुई थी। गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली के सीएम ने 5 साल तक प्रदूषण पर सिर्फ पॉलिटिक्स की।

सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद सरकार बहस के लिए तैयार तो हुई लेकिन सांसदों ने इस बहस में जिस तरह की लापरवाही दिखाई और बहस से दूरी बनाई, उससे इस सीरियस मसले पर उनकी नॉन-सिरियसनेस को दिखाता है। हालांकि आज राज्यसभा में पर्यावरण मंत्री बताएंगे उनके पास इस मसले के हल के लिए क्या प्लान है।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी पराली का जलना जारी है। बीजेपी बोल रही है दिल्ली के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं जबकि हरियाणा और यूपी में बीजेपी की सरकार है तो केजरीवाल को बोलने के लिए पराली का ढाल मिल गया है। प्रदूषण पर बैठक होती है तो 50 में से सिर्फ चार सांसद पहुंचते हैं। कितनी गंभीर है सरकार आप अंदाजा लगा लीजिए। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बस एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!