बड़ी खबरविदेश

दो बंधकों को रिहा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान और अशरफ गनी दिया धन्यवाद

वॉशिंगटन/इस्लामाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने बंधकों, अमेरिकी केविन किंग और ऑस्ट्रेलियाई तिमोथी वीक्स, की रिहाई के लिए धन्यवाद दिया। तालिबान ने इन दोनों को 2016 से ही बंधक बनाया हुआ था। मंगलवार को, केविन किंग (63) और तिमोथी वीक्स (50) को अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में अमेरिकी सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया। इसके बदले में अफगान सरकार ने तीन बड़े तालिबानी कैदियों को रिहा किया।

अफगानिस्तान द्वारा रिहा किए गए हक्कानी नेटवर्क से जुड़े तालिबान के 3 सदस्य अनस हक्कानी, हाजी माली खान और हाफिज राशिद हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि गुरुवार को ट्रंप ने 2 अलग-अलग कॉल किए। व्हाइट हाउस ने बातचीत का ब्योरा बताते हुए कहा कि खान के साथ फोन पर बातचीत में, ट्रंप ने दो बंधकों की रिहाई में पाकिस्तान के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जानकारी के मुताबिक, ‘ट्रंप को उम्मीद है कि यह सकारात्मक घटना अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में योगदान देगा।’

बयान में कहा कहा, ‘दोनों नेताओं ने अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया, जो इस साल एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने के रास्ते पर है, इसके साथ ही निवेश और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों पर भी बातचीत हुई।’’ इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, खान ने राष्ट्रपति ट्रंप को कश्मीर की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया। बयान में कहा गया है कि ट्रंप की ओर से कश्मीर मामले पर निरंतर मध्यस्थता की पेशकश करने की सराहना करते हुए, खान ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए।

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए बार-बार मध्यस्थता की पेशकश की है। हालांकि, भारत हमेशा यह कहता रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मामला है जिसमें तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है। अफगान राष्ट्रपति गनी से फोन पर बातचीत में ट्रंप ने दो बंधकों को मुक्त करने में उनके सहयोग की सराहना की ट्रंप ने अपने देश की शांति प्रक्रिया में अफगान सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और एक राजनीतिक समझौते तक पहुंचने के लिए किसी वार्ता के लिए हिंसा में कमी बेहद जरूरी है।’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!