
शिवसेना ने कहा है कि आज राज्य में हर तरफ बीजेपी की थू-थू हो रही है. फडणवीस और उनके लोग इस भ्रम में थे किअजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस को तोड़कर 25-30 विधायकों को लेकर बीजेपी के बाड़े में आ जाएंगे. अजीत पवार की यह कथित बगावत बालू पर गधे के मूतने पर हुई गंदगी जैसी हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी उठापठक के बीज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार को भैंसा बताया है. शिवसेना ने लिखा है कि बीजेपी को बहुमत मिलना मतलब भैंसे से दूध दुहने जैसा होगा. शिवसेना ने कहा कि अजीत पवार के रूप में बीजेपी ने एक भैंसे को अपने बाड़े में लाकर बांध दिया है और भैंसे से दूध दुहने के लिए ‘ऑपरेशन कमल’ योजना बनाई है.
शिवसेना ने कहा है, ‘’बीजेपी ने सत्ता प्राप्त करने के लिए आचार और नीति को ताक पर रख दिया है. सत्ता के लिए उनकी किसी भी स्तर पर जाने की तैयारी है. लेकिन कुछ भी हो जाए, वे विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे. अब तुम्हारे पास बहुमत है ये देखकर ही राज्यपाल ने शपथ दिलाई है, ऐसा तुम कह रहे हो न? तो फिर ‘ऑपरेशन कमल’ जैसी ‘उठाईगीरी’ क्यों? हम उन्हें इस उठाईगीरी और भैंसागीरी के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’’