राजनीति

शरद पवार के पास लौटे 3 लापता NCP विधायक, कहा- हमें गुरुग्राम में बंधक बनाकर रखा था

एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अब अजित पवार खेमें में सिर्फ एक विधायक बचा है, उससे भी हम संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार अपनी गलती सुधारें. मलिक ने दावा किया कि हमारे पास अब 165 विधायक हैं.

मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीति को लेकर जो कुछ भी हो रहा है, वह किसी फिल्मी कहानी जैसा ही है. आज शरद पवार की एनसीपी के तीन विधायक वापस गुरुग्राम से मुंबई लौट गए हैं. कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने इन तीनों विधायकों को अपने कब्जे में ले लिया है. एक विधायक ने दावा किया है कि उन्हें गुरुग्राम के ओबरॉय होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. इन तीन विधायकों के वापस आने के बाद अब एनसीपी 54 में से 52 विधायकों का साथ आने का दावा कर रही है.

कौन-कौन से विधायक वापस लौटे?
इससे पहले बताया जा रहा था कि एनसीपी के पांच विधायक लापता हैं. लेकिन अब इन विधायकों में से तीन विधायक अनिल पाटिल, दौलतसदरोड् और नितिन पवार मुंबई लौट आए हैं. बताया जा रहा है कि इन तीनों को वापस लाने में अहम भूमिका शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी मिलिंद नारवेकर, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के विधायक जितेंद्र अव्हाड की है.

खाना खाने गए तब शरद पवार से संपर्क किया- विधायक
मुंबई लौटने वाले विधायकों का आरोप है, ‘’हमें गुरुग्राम के ओबरॉय होटल में रखा गया था. वहां बहुत ज़्यादा सुरक्षा थी. कल दोपहर को जब हमें ‘किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स’ में खाना खाने के लिए ले जाया गया, तब हमने एनसीपी चीफ शरद पवार से और बाक़ी सीनियर नेताओं से संपर्क किया. हमने उन्हें बताया कि हम गुरुग्राम में हैं.’’

होटल के हर फ्लोर पर बाउंसर थे- विधायक
इतना ही नहीं विधायकों ने बताया, ‘’होटल में कुछ कांग्रेस नेताओं को भी भेजा गया था. वहां हरियाणा पुलिस की सुरक्षा बहुत ज़्यादा थी और हर फ्लोर पर बाउंसर थे.’’ विधायकों ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने ‘किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स’ पहुंचकर हमें अपने कब्जे में लिया. बता दें कि अब अजित पवार खेमे में वह खुद और पिंपरी चिंचवड से विधायक अण्णा बनसोडे ही बचे हैं.
वहीं, एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि अब अजित पवार खेमें में सिर्फ एक विधायक बचा है, उससे भी हम संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार अपनी गलती सुधारें. मलिक ने दावा किया कि हमारे पास अब 165 विधायक हैं. इससे पहले आज सुबह नवाब मलिक ने ट्वीट करके लिखा, ‘’अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की. हम होंगें कामयाब.’’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!