
मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जपनद से शिक्षा माफिया द्वारा फीस देने में असमर्थ छात्र को परीक्षा देने से वंचित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
भुक्तभोगी अमित कुमार मौर्य ने बताया कि कुछ दंबगों द्वारा घर जलाने व जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध तरीके से जिला प्रशासन से मिलकर हाथियां लिए जाने के कारण मानसिक व आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है, जिसके कारण हम समय पर स्कूल फीस जमा न कर सका।
मामला मथुरा स्थित पी0 के0 कॉलेज का है जहां अमित कुमार मौर्य को एमएससी 3 वां सेमेस्टर का पेपर नहीं देने दिया गया, इस कारण कालेज के प्रबन्धक से लेकर स्थानीय सांसद मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी, राज्य सरकार के कई मंत्रियों से व स्थानीय जिलाधिकारी से किया कि किसी भी तरह पेपर में बैठने दे, भले ही कॉलेज प्रबन्धक पूरी फीस लेने के बाइ ही रिजल्ट उपलब्ध कराये, कम से कम साल तो न बरवाद हो।
अब देखना है कि क्या कॉलेज प्रबन्धक के खिलाफ कोई कारवाई हो पाती है कि नहीं?
You must be logged in to post a comment.