देशबड़ी खबर

कांग्रेस ने लटकाए रखा राम जन्मभूमि विवाद-आर्टिकल 370 का मामला, हमने समाधान किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इन स्वार्थी लोगों (विपक्ष) में झारखंड की सेवा करने के लिए कोई भावना नहीं है. इन स्वार्थी लोगों के गठबंधन का एकमात्र एजेंडा सत्ताभोग और झारखंड के संसाधनों का दुरुपयोग है. इसीलिए ये एक बार फिर आपको भ्रमित कर आपसे वोट मांग रहे हैं.

डाल्टनगंज: झारखंड के डाल्टनगंज में आज एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद और आर्टिकल 370 दशकों से लटकाए रखा. लेकिन हमारी सरकार ने इन दोनों मामलों का समाधान निकाल लिया. इस दौरान पीएम मने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद की ये समस्या इसलिए बेकाबू हुई, क्योंकि यहां राजनीतिक अस्थिरता थी. यहां सरकारें पिछले दरवाज़े से बनती और बिगाड़ी जाती थीं. क्योंकि उनके मूल में स्वार्थ और करप्शन होता था.

कांग्रेस की सोच से देश-समाज का नुकसान हुआ- मोदी
रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस और उसके साथी दलों ने आर्टिकल 370 का मामला लटकाकर छोड़ा हुआ था. जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए यहां के अनेक वीर जवानों को बलिदान देना पड़ा. इन सब के जिम्मेदार हैं कांग्रेस और उसके सहयोगी दल. बीजेपी ने अपना वादा पूरा करके दिखाया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’भगवान राम की जन्मभूमि, अयोध्या का विवाद भी इन लोगों ने दशकों से लटकाया हुआ था. कांग्रेस अगर चाहती तो उसका समाधान निकाल सकती थी. कांग्रेस ने ऐसा किया नहीं, कांग्रेस ने अपने वोटबैंक की परवाह की. कांग्रेस की इस सोच से देश-समाज का नुकसान हुआ.’’

मोदी ने कहा, ‘’बीजेपी कोई संकल्प लेती है, तो उसे सिद्ध करती है. गरीब-आदिवासी-पिछड़े, देश के लिए जीने वाले एक-एक व्यक्ति की मान मर्यादा और सामाजिक न्याय, बीजेपी की प्राथमिकता है. अटल जी ने आदिवास, पिछड़े, वंचित समाज को झारखंड दिया था. इसी कमिटमेंट के कारण उन्होंने पहली बार अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाया ताकि जंगलों में रहने वाले हर साथी की समस्याओं का समाधान हो सके.’’

विपक्ष की दुकान हिंसा पर चलती थी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’इन स्वार्थी लोगों (विपक्ष) में झारखंड की सेवा करने के लिए कोई भावना नहीं है. इन स्वार्थी लोगों के गठबंधन का एकमात्र एजेंडा सत्ताभोग और झारखंड के संसाधनों का दुरुपयोग है. इसीलिए ये एक बार फिर आपको भ्रमित कर आपसे वोट मांग रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’झारखंड में अस्थिरता का लाभ ऐसे लोगों ने उठाया जिनकी दुकान हिंसा पर चलती थी. इस स्थिति को काफी हद तक बदलने में केंद्र की और झारखंड की बीजेपी सरकार ने सफलता पाई है.’’

आपके जल, जमीन और जंगल की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने देगी बीजेपी- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’बीजेपी सरकार के ईमानदार प्रयासों से ही आज झारखंड के गांव गांव में सड़कें और बिजली पहुंच रही है. बदलते हुए हालात में अब यहां रोजगार के नए साधन तैयार हो रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है, उसका बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार बीजेपी की सरकार ने ही किया है. विरोधी हताशा में कुछ भी कहें, लेकिन आपके जल, जमीन और जंगल की सुरक्षा और आपके हितों पर बीजेपी कोई आंच नहीं आने देगी.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’हर गरीब परिवार को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. झारखंड के लिए ये गौरव की बात है कि पूरे देश को आयुष्मान बनाने के लिए शुरु की गई ऐतिहासिक आयुष्मान योजना की शुरुआत झारखंड से ही की गई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी की अगवाई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना यहां बहुत जरूरी है. क्योंकि झारखंड युवावस्था में है, अभी राज्य को जो दिशा मिलेगी, उसका झारखंड के भविष्य पर बहुत प्रभाव पड़ेगा.’’

झारखंड के लिए मोदी ने गिनाए सामाजिक न्याय के पांच सूत्र
मोदी ने कहा, ‘’बीजेपी सरकार ने नए झारखंड के लिए सामाजिक न्याय के पांच सूत्रों पर काम किया है. पहला सूत्र है- स्थिरता दूसरा सूत्र है- सुशासन तीसरा सूत्र है- समृद्धि चौथा सूत्र है- सम्मान पांचवासूत्र है- सुरक्षा. बीजेपी ने झारखंड को स्थिर सरकार दी है. बीजेपी ने झारखंड में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए दिन रात काम किया है और पारदर्शी व्यवस्थाएं बनाई हैं. बीजेपी ने झारखंड में समृद्धि का मार्ग खोला है.’’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!