कारोबार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स पहली बार 41 हजार के पार

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, यस बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एशियन पेंट्स में 1% से 1.6% तक की तेजी रही. निफ्टी ने भी 12,126 के उच्च स्तर पर एक नया इंट्रा-डे मारा.

नई दिल्ली: इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है. आज के शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्‍स ने 41 हजार अंक के जादुई आंकड़े को पार कर लिया. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 41,100 के पार चला गया. बेंचमार्क इंडेक्स ने 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर को टच कर लिया.

निफ्टी ने भी 12,126 के उच्च स्तर पर एक नया इंट्रा-डे मारा, जो जून के उच्च स्तर 12,103 के पार चला गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज बढ़कर 71.66 पर पहुंच गया, जो कि 71.73 पर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने आज 31,796.2 का नया उच्च स्तर हासिल किया.

बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल और एनर्जी शेयरों ने आज बढ़त हासिल की. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, यस बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एशियन पेंट्स में 1% से 1.6% तक की तेजी रही.

सोमवार को भी देश के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 529.82 अंकों की तेजी के साथ 40,889.23 पर और निफ्टी 159.35 अंकों की तेजी के साथ 12,073.75 पर बंद हुआ था. कल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.25 अंकों की तेजी के साथ 40,439.66 पर खुला और 529.82 अंकों या 1.31 फीसदी तेजी के साथ 40,889.23 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,931.71 के ऊपरी और 40,393.90 के निचले स्तर को छुआ था.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button